घायल युवक की अस्पताल में मौत

सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत मेहंदीगंज। 28 नवंबर को सड़क हादसे में घायल हुए युवक की सोमवार की रात गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पकड़ी बांगर निवासी मौसम राय (20) पुत्र विनोद राय 28 नवंबर को बाइक से घर जाते समय मेंहदीगंज-पकड़ी बांगर मार्ग पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें रामकोला सीएचसी लाया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। वहां परिजन एक निजी अस्पताल में मौसम का इलाज करा रहे थे। इलाज के दौरान सोमवार की रात उनकी मौत हो गई।