इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड,एडमिट कार्ड जारी

BARC OCES Admit Card 2020: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने साइंटिफिक ऑफिसर पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स barconlineexam.in पर जाकर अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 13 से 19 मार्च तक देश के विभिन्न सेंटारों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगइन आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा। इसके अलावा कैंड्डीटे्स नीचे लिखे हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 


इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 


उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि साइंटिफिक ऑफिसर पोस्ट के लिए जारी होने वाला एडमिट कार्ड में मौजूद डिटेल्स ठीक है या नहीं। कैंड्डीटे्स देख लें कि उसमें मौजूद नाम, रोल नंबर,पैरेंट्स का नाम,एग्जाम सेंटर का सारा विवरण चेक कर लें। कहीं कोई गलती न हो। अगर ऐसा है तो पहले ही ठीक करा लें, क्योंकि कार्ड पर गड़बड़ी होने पर एग्जाम सेंटर पर  बैठना मुश्किल हो सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 


BARC OCES Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड 


-आधिकारिक वेबसाइट barconlineexam.in पर जाएं


-होमपेज के उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा हैै BARC OCES एडमिट कार्ड 2020 पर क्लिक करें


-यहां लॉगिन आईडी, पासवर्ड और लॉगिन बटन पर क्लिक करें


-डेस्क्टॉप पर BARC OCES एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा