कुशीनगर : जिला पंचायत की बैठक में वार्ड 47 के सदस्य मनोज गुप्ता के उठाने के बाद विभाग मरम्मत कार्य के लिए तैयार हुआ।
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन हेमराज सिंह के निर्देश पर विभाग ने आवागमन को सुगम बनाने के लिए राबिश गिरवाना शुरू कर दिया है। एई राम सहाय मौर्य, श्रवण यादव, भाजपा नेता डा. डीएन कुशवाहा ने कार्य का निरीक्षण किया। एई ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सड़क के उच्चीकरण के लिए स्टीमेट तैयार है। प्रस्ताव पारित होने व बजट अवमुक्त होने के बाद उच्चीकरण कराया जाएगा। प्रधान सीमा गौतम, प्रतिनिधि विजय भारती, मनोहर, बंका लाल, रंजन राजभर, मैनेजर गुप्ता, प्रवीण प्रसाद आदि ने प्रसन्नता जाहिर कर जागरण के प्रति आभार जताया।